Airtel Tez Portal Se Paise Kaise Nikale 2024 : एयरटेल तेज़ पोर्टल से पैसे कैसे निकाले जानिए सम्पूर्ण जानकारी

Airtel Tez Portal Se Paise Kaise Nikale 2024 :- जैसा की आप सभी जानते है की एयरटेल बैंक रिटेलर एयरटेल तेज़ पोर्टल से पैसे भी बैंक से निकाल सकते हैं!

अगर आप भी एयरटेल पेमेंट्स बैंक रिटेलर हाल ही में बने है लेकिन आपको ये नहीं पता की एयरटेल तेज़ पोर्टल से पैसे कैसे निकाले ताकि ग्राहक हमारे कॉमन सर्विस पॉइंट पर आ सके!

तो मेरे प्रिये एयरटेल बैंक रिटेलर अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज की इस में आप सभी को बताने वाले Airtel Tez Portal Se Paise Kaise Nikale आसानी!

आज की इस लेख में आप सभी जानेंगे की एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खाते से ग्राहकों का पैसा कैसे निकाले साथ में आप सभी ये भी जानेंगे की Airtel Tez Portal Se Aadhaar Se Paise Kaise Nikale ग्राहकों का!

Airtel Tez Portal से किस तरह से किस बैंक का पैसा निकाल सकते है ?

अगर आप एयरटेल बैंक रिटेलर होंगे तो आपको इतना पता ही होगा की हम जब भी एयरटेल बैंक का खाता खोलते हैं तो उस बैंक का पैसा आधार से निकाल सकते हैं!

जिसके के लिए एयरटेल बैंक रिटेलर को कुछ कमीशन भी दिया जाता है लेकिन वही अगर आप एयरटेल तेज़ पोर्टल से किसी भी Airtel Payments Bank Customer का पैसा अकाउंट नंबर से निकालते है तो उसके लिए आपको अधिक कमीशन आधार निकासी के अपेक्षा अधिक मिलता है!

आप भी चाहते हैं की आप एयरटेल बैंक से अच्छी कमाई करें तो उसके लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों का पैसा अकाउंट नंबर से निकाले!

Airtel Tez Portal Se Paise Kaise Nikale

वही आप बाकि अन्य बैंक के ग्राहकों का पैसा आप आसानी से आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं जिसके लिए आपको AEPS का इस्तेमाल करना होगा!

Airtel Tez Portal Se Paise Kaise Nikale इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है जिसमें ये बताया गया है की कैसे आधार से किसी भी बैंक का पैसा निकाल सकते हैं साथ में एयरटेल बैंक के ग्राहकों का पैसा कैसे निकालना है इसकी जानकारी दी गई है!

Airtel Tez Portal से पैसे निकालने के लिए आपके पास ये होना है बेहद जरूरी

  • ग्राहक का आधार
  • ग्राहक का मोबाइल नंबर
  • एयरटेल बैंक से पैसे निकालने के लिए ग्राहक का अकाउंट नंबर जोकि उसका मोबाइल नंबर ही Airtel Payments Bank Account Number होता है!

Airtel Payments Bank के ग्राहकों का पैसा कैसे निकाले ?

Airtel Payments Bank के ग्राहकों का पैसा निकालने के कस्टमर के पास एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाता संख्या होनी चाहिए! नहीं रहने पर आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं!

  • Airtel Payments Bank के ग्राहक का पैसा निकालने के लिए सबसे पहले Airtel Tez Login करना पड़ेगा!
airtel payments bank se paisa kaise nikale

जब आप एयरटेल तेज़ लॉग इन कर लेंगे तब आप सामने TEZ Portal खुलेगा जिसमें आपको Cash Withdrawal का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

tez portal se airtel bank payments ka paisa kaise nikale

अब आपको मोबाइल नंबर की जगह उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जिससे आपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाए थे फिर उसे बाद जितना रुपया निकालना है उतना दर्ज करके Proceed पर क्लीक कर दें!

फिर आपके सामने एक नया विकल्प पेज दिखेगा जिसमे कितना रुपया निकालने पर कितना चार्ज लगेगा वो दर्शाया रहेगा जिसे आपको ग्राहक को बताने के बाद उसे अपना फिंगर लगाने के लिए कहेंगे बायोमेट्रिक डिवाइस पर!

जब ग्राहक की बायोमेट्रिक मैच कर जाएगी तो उसका पैसा एयरटेल पेमेंट्स के खाते से निकल जायेगा ! इस तरह से आप काफी आसानी से Airtel Payments Bank Account का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं!

Airtel Tez से किसी भी बैंक के खाते का पैसा आधार से कैसे निकाले ?

Airtel Tez से किसी भी बैंक के खाता से पैसे निकालने के लिए ग्राहक के बैंक खाते में आधार संख्या का लिंक होना बेहद जरूरी है उसके बाद ही एयरटेल तेज़ पोर्टल से आधार से पैसे निकाल सकते हैं!

  • एयरटेल तेज़ से आधार से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Airtel Tez Portal Login करना पड़ेगा!
airtel tez portal se aadhaar se paisa kaise nikale

जब आप किसी भी बैंक का आधार से पैसे निकालने के लिए एयरटेल तेज़ लॉग इन करेंगे तो उसमें आपके सामने जो डैशबोर्ड खुलेगा वहां पर Aadhaar Enable Payment System (AEPS) लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर क्लीक करना है!

tez portal se aadhaar se paisa kaise nikale

जब आप Aadhaar Enable Payment System पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने आधार से बैंक Transection के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे! जिसमें आप आधार से पैसे निकासी के अलावा Mini Statement और Balance Enquiry कर सकते हैं!

अगर आप पहली बार या दिन में पहली बार एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन कर रहे तो सबसे पहले एयरटेल बैंक रिटेलर को आधार वेरीफाई बायोमेट्रिक डिवाइस से करना होगा!

उसके बाद Cash Withdrawal पर क्लीक करके बैंक का नाम चयन करेंगे फिर रिटेलर अपना आधार वेरीफाई करेंगे उसके बाद ग्राहक का मोबाइल नंबर और आधार संख्या दर्ज करेंगे साथ में कितना रुपया निकालना है ये दर्ज करके आधार वेरीफाई बायोमेट्रिक डिवाइस से करेंगे!

इस तरह से एयरटेल पेमेंट्स बैंक रिटेलर Airtel Tez Login करके किसी भी बैंक से ग्राहकों का पैसा आधार से निकालकर अच्छी कमाई कर सकते है!

FAQs- एयरटेल तेज़ पोर्टल से पैसे निकालने से जुड़ी कुछ प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाता से पैसे निकालने के लिए क्या होनी चाहिए ?

उत्तर: एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाता से पैसे निकालने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होनी चाहिए जिसका इस्तेमाल आप Airtel Payments Bank Account Opening के समय किये थे!

प्रश्न: एयरटेल तेज़ पोर्टल से पैसे किसी भी बैंक का निकालने के लिए क्या होनी चाहिए ?

उत्तर: आप एयरटेल तेज़ पोर्टल में AEPS Feature का इस्तेमाल करके किसी भी बैंक के खाते से पैसा आधार के माध्यम से निकाल सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में आप सभी एयरटेल पेमेंट्स बैंक रिटेलर को ये जानकारी मिली की कैसे वो एयरटेल बैंक के ग्राहकों का पैसा निकालने के साथ-साथ आधार से अन्य बैंक का पैसा कैसे निकाल सकते है!

Spread the love

Leave a Comment