Airtel Tez Login :- Airtel Payments Bank Retailer Portal Login आप करना चाहते हैं लेकिन आप इन्टरनेट पर इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन आपको Airtel Tez Login के लिए अधिकारिक वेबसाइट नहीं मिलता!
तो मेरे प्रिय रिटेलर अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि हमारी टीम आप सभी एयरटेल बैंक रिटेलर के लिए ये पोस्ट तैयार की है जिससे ये होगा की आप डायरेक्ट एयरटेल तेज़ पोर्टल को लॉग इन आसानी से कर सकेंगे!
बस Airtel Tez Login करने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा ताकि आप सभी के साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड न हो और आपको तेज़ पोर्टल लॉग इन करने में परेशानी कभी न हो!
आपको बता दें Airtel Bank Agent के लिए एयरटेल ने New Tez Portal Launch किया है जिसका अधिकारिक वेबसाइट ये है https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/
इसलिए जब कभी भी आपको Airtel Tez Login करना हो तो आप एयरटेल पेमेंट्स के इस अधिकारिक वेबसाइट पर ही जाये ताकि आप सुरक्षित रहे https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/
तो मेरे प्रिय Airtel Payments Bank Bc Agent अगर आप चाहते हैं की एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन करें तो सबसे पहले आपके पास एयरटेल रिटेलर मोबाइल नंबर होनी चाहिए!
उसके अलावा एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन करने का जो पासवर्ड है वो आपको याद रहना चाहिए! अगर आप Airtel Payments Bank Retailer Portal Password भूल जाते है तो आप उसका पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं!
सबसे पहले आपको Airtel Bank Retailer Login वाले बटन पर क्लीक करना है जिसके बाद आपके सामने New Tez Portal खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले Enter Mobile Number की जगह अपना Airtel Bc Agent Number दर्ज करना है!
फिर आपको Enter Password की जगह अपना एयरटेल बैंक रिटेलर पासवर्ड दर्ज करके LOGIN पर क्लीक करना है, उसके बाद आपको आपके रिटेलर मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे वेरीफाई करके Submit करके लॉग इन कर लेना है!
अगर आप पासवर्ड भूल गए है एयरटेल तेज़ पोर्टल का तो उस स्तिथि में आप Forgot Password पर क्लीक करके अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं!
इस तरह से आप काफी आसानी से एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन कर सकते हैं! अगर जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो अपने रिटेलर दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी एयरटेल तेज़ लॉग इन करने में परेशानी न हो!
- Airtel Payments Bank Csp Registration 2024: एयरटेल बैंक एजेंट ऐसे बने
- Airtel Tez Portal Se Passbook Print Kaise Kare 2024 : एयरटेल तेज़ पोर्टल से पासबुक प्रिंट करने की प्रक्रिया
- Airtel Tez Portal Se Transaction History Check Kaise Kare 2024- एयरटेल तेज़ पोर्टल से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखने की प्रक्रिया
निष्कर्ष
आज की इस लेख में आप सभी को एयरटेल तेज़ की जानकारी दी गयी है जिसके माध्यम से ये बताया गया है की कैसे आप एयरटेल तेज़ को लॉगइन आसानी से कर सकते हैं!