Airtel Tez Portal Se Transaction History Check Kaise Kare 2024 :- अगर आप सभी एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेलर है तो अप सभी को ग्राहकों को बैंकिंग सेवा प्रदान करने के समय कुछ न कुछ समस्या का सामना करना पड़ता होगा!
तो मेरे प्रिय रिटेलर अगर आप सभी को एयरटेल तेज़ पोर्टल के बारें में कुछ ख़ास जानकारी नहीं है बस आप Airtel Tez Portal Login करके को बैंकिंग सेवा प्रदान करते हैं!
लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है की हम एयरटेल न्यू तेज़ पोर्टल से ग्राहकों के लिए बैंकिंग ट्रांजेक्शन तो कर देते है लेकिन हमें ये नहीं पता की Airtel Tez Portal Se Transaction History Check Kaise Kare!
तो प्रिय एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेलर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज की इस लेख में आप सभी को जानकारी देने वाले है की एयरटेल तेज़ पोर्टल से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखने की प्रक्रिया क्या है इसलिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें!
Airtel Tez Portal से कितने प्रकार के Banking Transaction History देख सकते हैं ?
जैसा की आप सभी Airtel BC Agent जानते है की जब कभी हम किसी भी पोर्टल से बैंकिंग ट्रांजेक्शन करते हैं तो उसकी Full Transaction History Portal में मौजूद रहती है!
ठीक उसी प्रकार आप जब कभी भी Airtel Tez Portal से किसी भी प्रकार Banking Transaction या अन्य किसी भी प्रकार का Transaction करते हैं तो सबके सब हिस्ट्री एयरटेल बैंक के तेज़ पोर्टल पर मौजूद रहती है!
वही आप जानना चाहते है की कौन-कौनसी बैंकिंग ट्रांजेक्शन हिस्ट्री हम एयरटेल तेज़ पोर्टल पर देख सकते हैं जिसकी जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गई है!
- Retailer Transaction History
- AePS Retailer mCash To Bank History
- AePS Retailer Activity Log
- IOCL Transaction History
- New Transaction History
- Cash Drop and Cash Pickup Transaction History
- Etc
Airtel Tez Portal Se Transaction History Check Kaise Kare Online – एयरटेल तेज़ पोर्टल से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखने की प्रक्रिया
प्रिय एयरटेल बैंक रिटेलर अगर आप एयरटेल तेज़ पोर्टल से Banking Transaction History Online Check करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको Airtel Tez Portal Login करना होगा!
- सबसे पहले आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक तेज़ पोर्टल लॉगइन करने के लिए एयरटेल बैंक रिटेलर पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/
- उसके बाद आपके सामने Airtel Tez Portal खुलेगा जिसमें आपको Lapu Number और Password दर्ज करके एयरटेल तेज़ लॉग इन कर लेना है!
जैसे ही आप सभी एयरटेल पेमेंट्स बैंक तेज़ पोर्टल को लॉग इन करेंगे वैसे ही आपके सामने Airtel Tez Portal Dashboard खुलेगा जिसमें आपको Transaction History का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप सभी Transaction History के विकल्प पर क्लीक करेंगे वैसे ही आपके सामने Airtel Tez Portal से किये गये अलग-अलग Transaction के विकल्प दिखाई देंगे!
आप उपर वाले तश्वीर में विकल्प देख सकते हैं अब आपको जो भी Transaction की History देखनी है उसपर आप क्लीक कर दीजिये उसके बाद Transaction Date के अनुसार History देख सकते हैं!
वही अगर Cash Drop की Transaction History देखना चाहते है तो उसके लिए आपको Date का तो चयन करना ही होगा उसके साथ आपको Company Name की भी चयन करनी होगी!
तो प्रिय रिटेलर आप सभी इस तरह से काफी आसानी से Airtel Tez Login करके Airtel Payments Bank Transation History देख सकते हैं साथ में प्रिंट भी कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की इस लेख में आप सभी को जानकारी मिली की एयरटेल तेज़ पोर्टल से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखने की प्रक्रिया क्या है और फिर भी आपके मन में Airtel Tez Portal से Banking Transaction History को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरूर करें!