AirtelTez Portal QR Code Mitra App Se Verify Kaise Kare 2024 :- एयरटेल तेज़ पोर्टल जब आप पहली बार लॉग इन करेंगे तो सबसे पहले आपको Airtel Mitra App से Sim Binding करके एयरटेल तेज़ पोर्टल को Approval देना होगा!
जैसा की आप सभी जानते हैं अजकल एयरटेल मित्रा ऐप के नाम पर काफी ज्यादा स्कैम होने लगा है इसलिए एयरटेल बैंक के द्वारा सिक्यूरिटी को मजबूत बनाने के लिए नई टेकनिक का इस्तेमाल करते हैं!
अगर आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक रिटेलर और आप बैंकिंग सेवा के लिए एयरटेल मित्रा ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब आपको Banking Service के लिए Airtel New Tez Portal का इस्तेमाल करना है!
लेकिन जब आप पहली बार अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में एयरटेल तेज़ वेब पोर्टल खोलेंगे तो आपको लॉग इन करने के समय QR Code दिखेगा जिसे आपको मित्रा आपके द्वारा स्कैन करके Sim Binding Authorize देना है!
अगर आपको नाम पता की AirtelTez Portal QR Code Mitra App Se Verify Kaise Kare तो आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें इस पोस्ट में आप सभी सारी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप जानेंगे!
Airtel Tez Portal QR Code Sim Binding क्या है ?
Airtel Tez Portal QR Code Sim BInding एक ऐसा फीचर है जो Airtel Payments Bank Retailer Portal को Secure बनाता है ताकि कोई इसे हैक या स्कैम न कर सके!
जानकारी के लिए आपको बता दें की पहले एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन करने के लिए सिर्फ OTP Verification होता था उसमें ओटिपी एयरटेल लापू नंबर पर आता था!
अब AirtelTez Portal Login करने के लिए आपको QR Code Sim Binding Verification Airtel Mitra App से स्कैन करके करना होगा तभी जाकर आप एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन कर पाएंगे!
आपको बता दें की QR Code Verification Mitra App से तभी करना होगा जब एक नया डिवाइस यानि मोबाइल डेस्कटॉप या ब्राउज़र बदलेंगे!
पोस्ट का नाम | AirtelTez Portal QR Code Verification |
पोस्ट का प्रकार | तेज़ पोर्टल क्यूआर कोड वेरीफाई एयरटेल मित्रा ऐप से वेरीफाई कैसे करें |
पोर्टल | एयरटेल तेज़ |
हेल्पलाइन नंबर | 12144 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/ |
Airtel Tez Portal QR Code Verify करने के लिए क्या होना जरूरी है ?
- Airtel Register Lapu Mobile Number
- Airtel Mitra App
- Airtel Tez New Web Portal Visit करना होगा!
AirtelTez Portal QR Code Mitra App Se Verify Kaise Kare Online – तेज़ पोर्टल से क्यूआर कोड वेरीफाई एयरटेल मित्रा ऐप से ऐसे करें
AirtelTez Portal QR Code Verification First Time करने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल मित्रा मोबाइल ऐप को लॉग इन कर लेना है उसके बाद आपको Airtel Payments Bank Retailer Portal के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/
जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एयरटेल तेज़ पोर्टल खुलेगा उसमें आपको Retailer वाले विकल्प पर क्लीक करना है!
फिर आपके सामने एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन पेज खुलेगा जिसमें आपको Location Allow कर देना है उसके बाद आपको Airtel Payments Retailer Number दर्ज करने के बाद पासवर्ड दर्ज करके फिर LOGIN पर क्लीक कर देना है!
अब आपके सामने QR CODE आयेगा ये तब आएगा जब पहली बार लॉग इन करेंगे तो अब आपको इस QR Code को Airtel Mitra App से स्कैन करना होगा!
अब आपको Airtel Mitra App Login करना है उसके बाद आपको नीचे के तरफ स्क्रॉल करने के बाद MY PROFILE का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप MY PROFILE पर क्लीक करेंगे तो आपको ऐप में Add Device का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
अब आपके सामने स्कैनर मोबाइल में खुलेगा जिसे आपको Laptop/Desktop में दिखाया गया QR Code को स्कैन करना है! जैसे QR Code Sim Binding Verify होगा आपका डिवाइस Approve हो जायेगा!
उसके बाद आप सभी Airtel Tez Login करेंगे तो केवल आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Airtel Payments Bank Retailer Portal Login करना होगा!
FAQs- Airtel Tez Portal QR Code Verification 2024
प्रश्न: तेज़ पोर्टल से क्यूआर कोड वेरीफाई एयरटेल मित्रा ऐप बार-बार करना होगा क्या ?
उत्तर : नहीं, जब आप पहली बार लॉग इन करेंगे तो उस समय आपको तेज़ पोर्टल से क्यूआर कोड वेरीफाई एयरटेल मित्रा ऐप से करना होगा!
प्रश्न: एयरटेल तेज़ पोर्टल से क्यूआर कोड वेरीफाई करना क्यूँ जरूरी है ?
उत्तर: फ्रॉड या स्कैम से बचने के लिए उच्च स्तर की सिक्यूरिटी के लिए तेज़ पोर्टल से क्यूआर कोड वेरीफाई एयरटेल मित्रा ऐप में एयरटेल बैंक के द्वारा लाया गया!
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में आप सभी को जानकारी मी की तेज़ पोर्टल से क्यूआर कोड वेरीफाई एयरटेल मित्रा ऐप से करें फिर भी आपके मन में Airteltez Portal QR Code Sim Binding को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!