Tez Portal Se Airtel Payments Bank Khata Kaise Khole 2024 :- एयरटेल तेज़ पोर्टल से आप सभी रिटेलर अपने ग्राहकों का बैंक खाता खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं और उन्हें बैंकिंग सेवा प्रदान कर सकते हैं!
अगर आप सभी एयरटेल पेमेंट्स बैंक एजेंट है और आप भी अपने Csp Centre पर अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवा प्रदान करते हैं जैसे की पैसे की निकासी, पैसे की जमा , बिजली भुगतान आदि!
लेकिन आप सभी ये नहीं जानते की एयरटेल पेमेंट्स बैंक का खाता ग्राहकों का कैसे खोलें, तो मेरे प्यारे रिटेलर आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप सभी जान सकें की Tez Portal से एयरटेल बैंक का खाता आसानी से खोल सके!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Tez Portal Se Airtel Payments Bank Khata Kaise Khole साथ में आप सभी जानेंगे की एयरटेल बैंक खाता खोलने में ग्राहकों को कितना चार्ज भुगतान करना पड़ेगा साथ में कौन-कौनसी सेवा मिलेगी इसकी जानकारी मिलेगी!
एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाता क्या है ?
जैसा की प्रिय रिटेलर आप सभी जानते है की जिस तरह की भारत में बहुत सारे बैंक होते हैं और उस बैंक की बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए हमें उस बैंक में खाता खोलवाना पड़ता है!
ठीक उसी प्रकार अगर कोई ग्राहक चाहता है की वो एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोलवाएं तो उसके लिए एयरटेल बैंक रिटेलर Airtel Payments Bank Tez Portal से ग्राहक का खाता खोल सकते हैं!
जिसके लिए एयरटेल रिटेलर को एयरटेल के द्वारा अच्छी कमीशन भी दी जाती है साथ में एयरटेल बैंक एजेंट उस खाते का पासबुक प्रिंट एयरटेल तेज़ पोर्टल से कर सकते हैं!
साथ में एयरटेल बैंक की पैसे निकालने की जो लिमिट होती वो भी सेवा प्रदान कर सकते हैं! कुल मिलाकर कहा जाये तो आप सभी रिटेलर काफी आसानी से एयरटेल तेज़ पोर्टल से Airtel Payments Bank Account खोल सकते हैं साथ में पैसे की निकासी और जमा कर सकते हैं!
जानकारी के लिए आपको बता दें की की एयरटेल बैंक में खाता खोलवाने के लिए आपको Plan के हिसाब कुछ चार्ज भुगतान करना पड़ेगा जोकि आपके Account Type के अनुसार होगी क्रमश: 50 या 100 रूपये!
एयरटेल तेज़ पोर्टल से किसका बैंक खाता खोला जा सकता हैं?
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक में ऐसे ग्राहक का खाता खोल सकते हैं जो भारत का स्थायी निवासी है!
- एयरटेल बैंक में खाता खोलने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
- आवेदक के पास चालू मोबाइल नंबर होनी चाहिए!
- एक ग्राहक का खाता एयरटेल बैंक में एक ही खोला जा सकता हैं!
- एक नंबर किसी एक ग्राहक का खाता Airtel Payments Bank में खोला जा सकता है!
Tez Portal से एयरटेल बैंक में ग्राहकों का खाता खोलने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज
- ग्राहक का आधार कार्ड
- ग्राहक का खुद का पैन कार्ड
- ग्राहक के पास चालू मोबाइल नंबर होनी चाहिए!
- ग्राहक अपने एयरटेल बैंक में नॉमिनी जोड़वाना चाहते है तो नॉमिनी का आधार कार्ड
Tez Portal Se Airtel Payments Bank Account खोलने की प्रक्रिया
प्रिय एयरटेल पेमेंट्स बैंक रिटेलर अगर आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक में ग्राहक का खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको Airtel Tez Portal Login करना पड़ेगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट एयरटेल तेज़ पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/
जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एयरटेल तेज़ पोर्टल खुलेगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है! उसके बाद आपके सामने Airtel Payments Bank Agent Portal खुल जायेगा!
उसमें आप जब ध्यान से देखेंगे तब आपको Quick Links वाले विकल्प में Open Bank Account ( New ) लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप Open Bank Account ( New ) पर क्लीक करेंगे आपके सामने Airtel Payments Bank Account Open करने का फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको ग्राहकों की जानकारी दर्ज करनी है!
सबसे पहले आपको Are you an Indian National ? वाले विकल्प में Yes का चयन करने के बाद ग्राहक का मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसपर OTP आएगा! फिर उसे OTP को आप Verify करें!
अब उसके बाद ग्राहक का आधार नंबर दर्ज करें फिर उसका वेरीफाई Finger Print Device या Aadhaar Face Verification से वेरीफाई करें और ग्राहक का पैन कार्ड संख्या दर्ज करें!
ये सब करने के बाद ग्राहक की जानकारी आ जाएगी जिसे आपको वेरीफाई कर लेने के बाद जो जरूरी जानकारी ग्राहकों की मांगा जाये उसे भरें फिर नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें!
फिर उसके बाद ग्राहकों की इच्छा अनुसार किस प्रकार का खाता खोलवाना चाहते हैं उसे चयन करें और वो कितना अपने एयरटेल बैंक खाता खोलवाने के समय पैसा डिपाजिट करना चाहते हैं उतना चयन करें और ग्राहकों से Total चार्ज जैसे Account Open Charge और Deposit Ammount लें!
उसके बाद MPIN दर्ज करें! इस प्रक्रिया को करने के बाद ग्राहक का खाता एयरटेल बैंक में खुल जायेगा! तो इस तरह से आप काफी आसानी से Airtel Payments Bank Tez Portal से बचत खाता अपने ग्राहकों का खोल सकते हैं !
FAQs- एयरटेल तेज़ पोर्टल से बैंक खाता से जुड़ी सवाल
प्रश्न: एयरटेल तेज़ पोर्टल से एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाता खोलने में कितना समय लगता है?
उत्तर: एयरटेल तेज़ पोर्टल से एयरटेल बैंक खाता खोलने से लेकर खाता खुलने तक में करीब 10 मिनट लग जाते हैं!
प्रश्न: एयरटेल तेज़ पोर्टल में Open Bank Account (New) का विकल्प नहीं दिखाई दे रहा क्यूँ ?
उत्तर: Open Bank Account (New) का विकल्प अगर आपके एयरटेल तेज़ पोर्टल पर नहीं दिखाई दे रहा तो इसका अर्थ है की आपको Airtel Payments Bank Account Open करने का Permission नहीं मिला है इसके लिए आप अपने Distributer से सम्पर्क करें!
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट से आप सभी एयरटेल पेमेंट्स बैंक रिटेलर को जानकारी मिली की Tez Portal Se Airtel Payments Bank Khata Kaise Khole! फिर भी आपके मन में Airtel Payments Bank Account Opening को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरूर करें!