Airtel Tez Portal Se Passbook Print Kaise Kare 2024 :- एयरटेल तेज़ पोर्टल से आप सभी अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों का पासबुक प्रिंट आसानी से कर सकते हैं!
अगर आप Airtel Payments Bank Retailer है और आप अपने Csp Centre पर बहुत सारे ग्राहकों का बैंक खाता खोले हैं और आप चाहते हैं की उन एयरटेल बैंक ग्राहकों का Airtel Tez Portal से Passbook Print करें तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!
आज की इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Airtel Payments Bank Passbook क्या है और एयरटेल एयरटेल तेज़ पोर्टल से पासबुक ग्राहकों का प्रिंट आसानी से कैसे करें!
Airtel Payments Bank Passbook क्या है ?
जैसा की आप सभी जानते है की किसी भी बैंक में जब हम भी खाता खोलवाते है तो हमें बैंक के कर्मचारी के द्वारा पासबुक दिया जाता है ठीक उसी प्रकार जब भी आप किसी भी ग्राहक का एयरटेल बैंक में खाता खोलते है तो उसके लिए भी पासबुक एयरटेल के द्वारा दिया जाता है!
अगर आप Airtel Payments Bank Retailer होंगे तो आपको पता ही होगा जब ग्राहक का बैंक खाता एयरटेल बैंक में खोला जाता है तो उस ग्राहक को खाता खुलने के प्रमाण के लिए Airtel Tez Portal से एयरटेल पासबुक प्रिंट करके दिया जाता है!
जानकारी के लिए आपको बता दें की Airtel Payments Bank Passbook में ग्राहक के एयरटेल बैंक का खाता संख्या दिया गया रहता है साथ में ग्राहक का नाम और उसका स्थायी पता भी दिया गया रहता है!
उसके अलावा बैंक से जुड़ी IFSC Code अन्य जरूरी जानकारी दी गयी रहती है! अगर आप जानना चाहते हैं की Airtel Tez Portal Se Passbook Print Kaise Kare तो उसकी जानकारी नीचे बता दी गयी है!
Airtel Tez Portal से Passbook Print के लिए क्या होना जरूरी है?
- ग्राहक का बैंक खाता एयरटेल पेमेंट्स बैंक में होनी चाहिए!
- ग्राहक के पास एयरटेल पेमेंट्स बैंक से लिंक मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या होनी चाहिए!
- Airtel Tez Portal से Passbook Print करने के लिए ग्राहक को खुद का अंगूठा लगाना होगा यानि की Account Holder का Biometric Finger Print Scanner पर लगेगा!
- Airtel Bc Agent के पास Printer होनी चाहिए ताकि वो एयरटेल बैंक के ग्राहक का पासबुक प्रिंट कर सके!
Airtel Tez Portal से Passbook Print करने की प्रक्रिया
Airtel Payments Bank Retailer अगर आपने अपने ग्राहकों का बैंक खाता एयरटेल बैंक में खोले हैं और आप उसका Passbook Print करना चाहते हैं!
तो आप सभी को जानकारी के लिए बता दें की एयरटेल तेज़ पोर्टल से पासबुक प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आपको Airtel Tez Portal Login करना होगा!
जब आप Airtel Tez Portal Login करेंगे तो आपके सामने Airtel Payments Bank Agent Portal का Dashboard खुलेगा जिसमें आपको Download/ Print Account Certificate लिखे हुए विकल्प पर क्लीक करना होगा!
जैसे ही आप सभी Download/ Print Account Certificate क्लीक करेंगे वैसे ही आपके सामने Airtel Tez Portal से Passbook Print का विकल्प खुल जायेगा!
अब आपको Customer’s Mobile Number की जगह एयरटेल बैंक के ग्राहक का उस मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिस नंबर एयरटेल बैंक का खाता खुला हो और उसी खाता का पासबुक डाउनलोड करना होगा!
फिर आपको Tick को क्लीक करके मार्क कर लेना है उसके बाद आपको अपने Desktop या Laptop में Biometric Device लगा देना है फिर उसके बाद Place Your Finger On The Scanner के नीचे जो Fingure Print का निशान है उसपर क्लीक करना है!
इस प्रक्रिया को करते ही आपके Scanner पर लाइट जलेगा उसपर ग्राहक का अंगूठा लगाना है! अंगूठा लगाते ही जैसे ही आपका Finger Authantication Verify होगा वैसे ही आपके सामने Airtel Bank Passbook Print Download का विकल्प आ जायेगा!
जिसपर आप क्लीक करके आसानी से Airtel Payments Bank Passbook Print और Download कर सकते हैं! इस तरह से आप सभी एयरटेल रिटेलर अपने ग्राहकों का पासबुक Airtel Tez Portal Login करके प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं!
FAQs- Airtel Payments Bank Pasbook Print
प्रश्न: एयरटेल तेज़ पोर्टल से पासबुक प्रिंट करने के लिए क्या करें?
उत्तर: एयरटेल तेज़ पोर्टल से पासबुक प्रिंट करने के लिए तेज़ पोर्टल को लॉग इन करें फिर पासबुक प्रिंट का विकल्प का चयन करके बाकी की जरूरी प्रक्रिया करें!
प्रश्न: एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉलेट का पासबुक प्रिंट कर सकते हैं क्या ?
उत्तर: एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉलेट का पासबुक आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं! आप केवल Airtel Payments Bank Account का Passbook Download कर सकते!
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में आप सभी को जानकारी मिली की कैसे आप सभी एयरटेल बैंक रिटेलर एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन करके ग्राहकों का Airtel Payments Bank Passbook Print कर सकते हैं!