Airtel Tez Portal Se Cash Deposit Kaise Kare 2024 : एयरटेल तेज़ पोर्टल से पैसे जमा करना सीखे

Airtel Tez Portal Se Cash Deposit Kaise Kare 2024 :- एयरटेल तेज़ पोर्टल के माध्यम से आप सभी अपने ग्राहकों का पैसा उनके बैंक खाते में आसानी से जमा कर सकते हैं!

अगर आप भी अपने ग्राहकों को Cash Deposit की सेवा Airtel Tez के माध्यम से देना चाहते हैं है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि सभी एयरटेल बैंक रिटेलर ग्राहकों का पैसे को उनके बैंक खाते में आसानी से जमा कर सके!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Airtel Tez Cash Deposit Service क्या है और एयरटेल तेज़ पोर्टल से पैसा कैसे जमा करें और Airtel Tez Portal से Cash Deposit करने के लिए क्या होना जरूरी है इसकी जानकारी मिलेगी!

Airtel Tez Cash Deposit Service क्या है?

अगर आप एयरटेल बैंक रिटेलर होंगे तो आपको पता ही होगा की जब भी हम सभी रिटेलर अपने ग्राहकों का बैंक खाता एयरटेल बैंक में खोलते है तो उसका मोबाइल नंबर ही उनका बैंक खाता संख्या होता है!

जैसा की आप सभी जानते है की अगर एयरटेल बैंक में किसी भी ग्राहक का खाता है तो तय गयी राशि तक निकासी करने पर किसी भी प्रकार का पैसा चार्ज के रूप में नहीं लगता!

Airtel Tez Portal Se Cash Deposit Kaise Kare 2024

उसके अलावा मनी ट्रान्सफर का जो इस्तेमाल पैसे भेजने में करते हैं उसकी अपेक्षा एयरटेल पेमेंट्स बैंक में पैसा जमा करना काफी आसान है!

आपको बता दें की Airtel Tez से Cash Deposit Direct आप अपने ग्राहक का पैसा जमा कर सकते हैं! यानि की अगर आपके सेंटर पर Airtel Payments Bank का ग्राहक Cash लेकर आता है तो आप उस Cash को एयरटेल तेज़ पोर्टल के माध्यम से उनके बैंक खाते में Deposit कर सकते हैं!

Airtel Tez से Cash Deposit करने के लिए रिटेलर रखे इन बातों का ध्यान

  • Tez Portal से Cash Deposit करने से पहले ग्राहक से पैसे जरुर पहले जमा ले!
  • Airtel Payments Bank में Cash जमा करने के लिए ग्राहक के पास एयरटेल बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वो होनी चाहिए!
  • वैसे एयरटेल बैंक में जो भी ग्राहक पैसे जमा करने आये आप उसका मोबाइल नंबर Beneficiary में दर्ज करके Cash Deposit कर सकते हैं!
  • जब भी Airtel Tez Portal से Cash Deposit करे तब आपको ग्राहकों को उनका रसीद देना जरूरी है!

Airtel Tez Portal से Cash Deposit कैसे करें ?

Airtel Payments Bank में जिस भी ग्राहक का बैंक खाता खुला है और आप चाहते है की ग्राहकों को Tez Portal से Cash Depost की सेवा दें तो उसके लिए सबसे पहले आपको Airtel Tez Portal Login करना होगा!

airtel tez portal cash deposit

जैसे ही आप सभी रिटेलर तेज़ पोर्टल लॉग इन करेंगे तो आपके सामने Quick LInks वाले विकल्प में Cash Deposit लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

airtel tez portal se cash deposit kaise kare

Cash Deposit पर क्लीक करते ही आपके सामने ग्राहक के एयरटेल बैंक में पैसा जमा करने के लिए फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले Enter Depositor’s Mobile Number * को जगह पर पैसे जमा करने वाले का मोबाइल नंबर दर्ज करना है!

उसके बाद आपको Beneficiary Account *वाले विकल्प में अगर आपका अपना बैंक खाता है यानि का ग्राहक तो Own Bank Account चयन करेंगे वही दुसरे के खाता में जमा करने के लिए Other’s Bank Account चयन करना है!

फिर आपको जितना भी पैसा ग्राहक के द्वारा जमा करने के लिए दिया जा रहा है उसे आपको दर्ज करके Proceed पर क्लीक कर देना है!

अब ग्राहक के मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आपको Verify करने के बाद Retailer अपना Mpin दर्ज करके Submit कर देंगे! इस तरह से आसानी से एयरटेल तेज़ पोर्टल के माध्यम से राशि को एयरटेल बैंक खाता में जमा कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज आप सभी एयरटेल बैंक रिटेलर को जानकारी मिली की Airtel Tez Portal Se Cash Deposit Kaise Kare! फिर भी आपके मन में Airtel Tez Cash Deposit को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Leave a Comment